चंपावतनवीनतम

चम्पावत में पुलिस ने स्कूल बसों के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान, आठ वाहनों का किया चालान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने स्कूल बसों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहनों का चालान किया गया। सोमवार को पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत 08 स्कूली वाहनों को क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को ढोने व निर्धारित मानकों का पालन न करने पर कोर्ट का चालान किया गया। चम्पावत पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बसों व वाहनों की समय-समय पर चेकिंग करी जाती है। इसी कार्यवाही के तहत आज 8 स्कूली वाहनों का क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने पर व निर्धारित मानकों का पालन न करने पर वाहनों का चालान किया गया तथा चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस की निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जायेगी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निर्मल लटवाल, उपनिरीक्षक पिंकी धामी, कांस्टेबल जीवन कुमार शामिल रहे।