बनबसा : महिला का पर्स उड़ाने वाले दो झपट्टामारों को पुलिस ने पांच घंटे में मय माल दबोचा

बनबसा/चम्पावत। पुलिस ने महिला का पर्स उड़ाने वाले दो झपट्टामारों को पांच घंटे के भीतर मय माल गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त टनकपुर के रहने वाले हैं।


बुधवार 12 फरवरी को वादी विशाल बम पुत्र कृष्ण बम निवासी वार्ड नंबर 01 थाना चाँदनी, जिला कंचनपुर, नेपाल राष्ट्र के द्वारा थाना बनबसा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी माता का पर्स जिसमें 2000 रुपये भारतीय थे को झपट्टा मारकर छीन लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 304(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक लक्ष्मण चंद को सौंपी गई।
एसपी अजय गणपति ने पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर को मामले का तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए। मामले के खुलासे के लिए सीओ शिवराज सिंह राणा के दिशा निर्देशन एवं थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। एसओ जगवाण एवं विवेचक एएसआई लक्ष्मण चन्द मय हमराही के साथ झपट्टामारों की तलाश में गश्त पर थे। इसी बीच पुलिस ने मीना बाजार क्षेत्र से दो व्यक्तियों को बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल के साथ महिला से चोरी पर्स तथा 1080 रुपये के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्तगणों से बरामद सामान के आधार पर अभियोग मे धारा 317 BNS की बढ़ोत्तरी की गयी है। एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को घटना के पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में सूरज चन्द रजवार उर्फ गोल्डन पुत्र मानी चन्द निवासी वार्ड न0 3 बंगाली कालोनी टनकपुर उम्र 23 व अब्दुल हस्मथ उर्फ अज्जू पुत्र अब्दुल हसन नि0 वार्ड न0 3 वर्मा लाइन टनकपुर उम्र 29 वर्ष शामिल हैं। सूरज चंद के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग अलग धाराओं के तहत आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिह जगवाण, एएसआई लक्ष्मण चंद देउपा, कानि0 मदन सिंह, ललित कुमार, रविन्द्र वर्मन शामिल रहे।
