क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले की पुलिस ने 264 टेट्रा पैक देशी मशालेदार शराब पकड़ी, चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बनबसा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 30 पव्वे कर्णाली सोफिया मार्का विदेशी शराब बरामद की

Ad

चम्पावत। त्रिस्तरीय चुनाव में वोटरों को शराब पिलाकर चुनाव को प्रभावित करने से बचाने के लिए चम्पाव पुलिस के साथ ही आबकारी विभाग खासा सक्रिय नजर आ रहा है। पुलिस लगातार सरकार द्वारा हाल में ही में लॉच की गई ट्रेटा पैक वाली माल्टा शराब खूब बरामद कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस पक्की शराब नहीं पकड़ पाई है। लगता है कि वोटर कच्ची शराब पीकर ही वोट डालने जाने वाली है। इसके पीछे शासन प्रशासन की मंशा क्या है, फिलहाल ये समझ से परे है।

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस लगातार चेकिंग ​​अभियान चला रही है। निर्देशों के अनुसार दिनांक 09.07.2025 को ग्राम ग़हतोड़ा को जाने वाली सड़क, खेतीखान, थाना लोहाघाट क्षेत्र से अभियुक्त कमल किशोर पुत्र हरीश चंद्र गहतोड़ी निवासी ग्राम ग़हतोड़ा पोस्ट धूनाघाट, थाना लोहाघाट जिला चंपावत उम्र 33 वर्ष को 60 टेट्रा पैक देशी मशालेदार शराब माल्टामार्का के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

वहीं दिनांक 09.07.2025 को थाना पाटी पुलिस द्वारा देवीधूरा क्षेत्र अंतर्गत गैस गोदाम के पास से अभियुक्त राजू खर्कवाल पुत्र केशर दत्त, ग्राम खर्क धामी सोन थाना चम्पावत को 96 पव्वे टेट्रा पैक देशी मशालेदार माल्टा/किन्नु शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना पाटी में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

उधर, दिनांक 10.07.2025 को अभियुक्त नेत्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम पुल्ला, थाना लोहाघाट जिला चंपावत उम्र 65 वर्ष को बिटटा मोड टनकपुर रोड चम्पावत से 60 टेट्रा पैक देशी मशालेदार शराब माल्टामार्का के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना चंपावत में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

उधर, दिनांक 10.07.2025 को कोतवाली टनकपुर, पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त प्रकाश राम पुत्र श्री शिव राज राम निवासी वार्ड नंबर 5, नई बस्ती थाना टनकपुर जनपद चंपावत उम्र 41 वर्ष को लामा मोड़ पूर्णागिरी मार्ग चौकी ठुलीगाड़ से 48 टेट्रा पैक देशी मशालेदार शराब माल्टामार्का के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं बनबसा पुलिस टीम 30 पव्वे कर्णाली मार्का विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना बनबसा के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त रचित मौर्य पुत्र रणजीत मौर्य निवासी वार्ड नंबर पाँच बनबसा जिला चम्पावत उम्र 19 वर्ष को सानिया नाला गडीगोढ बनबसा से कर्णाली सोफ़िया विदेशी शराब के 30 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।।

Ad Ad Ad