जनपद चम्पावतनवीनतम

रीठासाहिब थाने में तैनात पुलिस कर्मी का हुआ आकस्मिक निधन, पुलिस ने दी अंतिम सलामी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। थाना रीठासाहिब में तैनात आरक्षी रामनिवास राणा का दुखद निधन हो गया है। परिजनों व चम्पावत पुलिस द्वारा उनका नानकमत्ता घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। सोमवार को जनपद चम्पावत के थाना रीठासाहिब में तैनात आरक्षी रामनिवास राणा पुत्र श्री अमर सिंह राणा, निवासी ग्राम नगला, जनपद उधम सिंह नगर काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे। उनका उपचार चल रहा था। विगत दिनों वे एक माह से उपार्जित अवकाश पर थे। उनका सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। आरक्षी रामनिवास राणा 18 अगस्त 1997 को पुलिस आरक्षी के पद पर जनपद पिथौरागढ़ से भर्ती हुऐ थे। ट्रेनिग के उपरान्त जनपद नैनीताल में उनके द्वारा अपनी सेवाएं दी गईं। वर्ष 2019 में वे जनपद चम्पावत में स्थानान्तरण पर आये। जहा उनके द्वारा वर्तमान समय तक अपनी सेवाऐं थाना रीठासाहिब में दी जा रही थी। आरक्षी रामनिवासी अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वे काफी सौम्य, मृदु स्वभाव, कर्मठ, ईमानदार, मेहनती, लगनशील, अनुशासित एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करने वाले थे। आज मंगलवार को जनपद चम्पावत पुलिस की ओर सीओ अविनाश वर्मा व एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरक्षी रामनिवासी राणा को नानकमत्ता के घाट पर राजकीय सम्मान के साथ ’अन्तिम सलामी देकर दाह संस्कार किया गया। आरक्षी के दुखद निधन पर जनपद पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। जनपद चम्पावत पुलिस ने शहीद हुए आरक्षी के दुःखद निधन पर गहरा शोक जताया है। साथ ही दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना की है।

Ad