बाराकोट में जल्द खुलेगी पुलिस चौकी, शिकायत दर्ज कराने को नहीं जाना पड़ेगा लोहाघाट
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाराकोट क्षेत्र में पहली पुलिस चौकी बनेगी। पुलिस मुुख्यालय ने इस चौकी की स्वीकृति दे दी है। इससे अपराध नियंत्रण के साथ ही लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए लोहाघाट नहीं जाना पड़ेगा। वहीं मां वाराही धाम देवीधुरा की पुलिस चौकी के लिए जिला पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव भेजा है।
तहसील और ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद बाराकोट में न तो थाना है और न पुलिस चौकी ही। इस कारण लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए लोहाघाट थाने में जाना पड़ता था। बाराकोट के लोगों को लोहाघाट जाने के लिए 14 से 55 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इस वक्त यहां की सभी 40 ग्राम पंचायतें लोहाघाट थाने और राजस्व पुलिस के अंतर्गत आती हैं। ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल का कहना है कि पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र की 40 हजार से अधिक आबादी को लाभ होगा। बाराकोट चौकी में एक दरोगा के अलावा एक हेड कांस्टेबल और आठ कांस्टेबलों के पद सृजित किए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 12 अगस्त को देवीधुरा को पुलिस चौकी बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद एसपी ने देवीधुरा मेें पुलिस चौकी बनाने का प्रस्ताव भेजा है।
दो थानों को उच्चीकृत करने की होगी कवायद
चम्पावत। जिले में फिलहाल दो कोतवाली सहित कुल सात थाने हैं। चम्पावत के अलावा सीमांत पंचेश्वर में कोतवाली है। वहीं अब जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और लोहाघाट के थानों को उच्चीकृत करने की कवायद शुरू हो गई है। पुलिस विभाग इन दोनों थानों को उच्चीकृत कर कोतवाली का दर्जा देने का प्रस्ताव भेज रहा है। इसके अलावा खेतीखान और पूर्णागिरि धाम के भैरव मंदिर क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।
चम्पावत जिले में बाराकोट की पुलिस चौकी को मंजूरी मिल चुकी है। इसे जल्द ही स्थापित किया जाएगा। देवीधुरा पुलिस चौकी का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही टनकपुर, लोहाघाट थाने को उच्चीकृत करने और खेतीखान, भैरव मंदिर में चौकी बनाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। .देवेंद्र पींचा, एसपी, चम्पावत