जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पुलिस ने पांच लाख के 37 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए, सीओ ने टनकपुर-बनबसा के 22 लोगों को लौटाए उनके फोन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों के खोये हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किये जाने हेतु प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

विगत दिनों जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत कतिपय व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाइल फोन गुम होने सम्बन्धी सूचना दी गयी थी। सूचनाओं के आधार पर मोबाइल रिकवरी सैल चम्पावत द्वारा जांच की यी तो मोबाइल फोनों का जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर ऑन होना पाया गया। सभी मोबाइल फोनों की सूचना मोबाइल रिकवरी सैल द्वारा विभिन्न थाना पुलिस को दी गयी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 37 मोबाइल को बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 05-06 लाख रुपये है।
गुरुवार को टनकपुर में सीओ अविनाश वर्मा ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के 22 मोबाइल स्वामियों को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय टनकपुर में बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द किए गए। साथ ही बताया कि अन्य क्षेत्र के मोबाइल स्वामियों को थाना स्तर के माध्यम से मोबाइल उनके सुपुर्द किया जायेगा। मोबाइल स्वामियों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्य़वाही करते हुए मोबाइल बरामद करने पर जनपद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Ad