टनकपुर से गुमशुदा बालक को पुलिस ने खटीमा से बरामद किया


टनकपुर। पुलिस ने क्षेत्र से गुमशुदा हुए बालक को खटीमा से सकुशल बरामद किया है। पांच मई को नगर का एक बच्चा परिजनों से नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के उपरांत भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने अगले दिन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने धारा 365 के तहत मामला पंजीकृत कर मनिहारगोठ चौकी प्रभारी तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बच्चे की खोजबीन शुरू की। पुलिस टीम ने गुमशुदा की खोजबीन के लिए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं संभावित स्थलों पर व आने जाने वाले वाहनों को चैक करते हुए लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्विलांस की भी मदद ली गई। पुलिस टीम के प्रयास के बाद गुमशुदा बालक को खटीमा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। त्वरित कार्यवाही पर गुमशुदा बालक के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। बताया जा रहा है कि बालक पूर्व में भी दो बार घर से नाराज होकर भाग चुका है। जिसको टनकपुर पुलिस द्वारा सकुशल खोजबिन कर बनबसा एवं रुद्रपुर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है।

