नवीनतमबनबसालोकसभा चुनाव 2024

बनबसा में पुलिस ने दो वाहनों से 1.41 लाख बरामद किए, दोनों वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जाते हुए पकड़े जाने पर दो व्यक्तियों की विरुद्ध कार्यवाही की है। उनके पास से 1.41 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों वाहन सीज किए हैं।

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है। पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP25DC/ 6039 के चालक मो० नाज़िम पुत्र मो॰ शरीफ़, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नम्बर 12, मोहल्ला शाहूकारा, कोतवाली पूरनपुर, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 81,000/-रुपए की नगदी बरामद की। वहीं एक अन्य वाहन UK06BD/ 9272 मोटर साइकिल के चालक अता हुसैन पुत्र फ़िदा हुसैन, निवासी वार्ड नंबर पाँच, ऊमरूखुर्द इस्लाम नगर, खटाीमा, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 60000/-रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस के अनुसार दोनों से धनराशि के संबंध में वैध कागजात/ प्रमाण पत्र मांगे गए, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाए। न ही उसके बारे में कोई संतोषजनक उत्तर दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, हे॰का॰ धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, का०चा० अनिल कुमार शामिल रहे।