लोहाघाट से लापता नाबालिग छात्रा को पुलिस ने नाबालिग बॉयफ्रेंड के साथ हल्द्वानी से किया बरामद
चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र के नजदीकी गांव में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही नाबालिग छात्रा 28 नवंबर को घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली और लापता हो गई। नाबालिग के मामा के द्वारा लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोहाघाट पुलिस ने एसओ सुरेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर घटना के 24 घंटे के भीतरी नाबालिग छात्रा को उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड के साथ हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन से बरामद कर लिया है।
गुरुवार को लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया लोहाघाट पुलिस व एसओजी ने सर्विलांस सेल की मदद से गुमशुदा नाबालिग छात्रा को नाबालिग युवक के साथ हल्द्वानी बस स्टेशन से बरामद कर सकुशल लोहाघाट लाया गया है। जहां नाबालिग छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है तथा आरोपी नाबालिग किशोर को विधि पूर्ण संरक्षण में लिया गया है तथा किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है। एसओ कोरंगा ने बताया आरोपी किशोर ने नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर हल्द्वानी बुलाया। जिसके बाद छात्रा लोहाघाट से हल्द्वानी चली गई। जहां से दोनों हरियाणा जाने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस व एसओजी ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी नाबालिग भी लोहाघाट क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। वहीं छात्रा के परिजनों ने नाबालिग को सुरक्षित बरामद करने के लिए लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया है। पुलिस टीम में एसआई ललित पांडे एसओजी, एसआई सुष्मिता राणा, एएसआई धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल मदन नाथ, कांस्टेबल गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे।