चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

भटक कर लोहाघाट पहुंची बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। सोमवार को लोहाघाट विकास खंड के नेपाल सीमा से लगे डूंगराबोरा गांव की कक्षा 2 में पढ़ने वाली छात्रा शिवानी भटककर 35 किलोमीटर दूर लोहाघाट बाजार पहुंच गई। बच्ची को लोहाघाट के स्टेशन के वीर कालू सिंह चौराहे पर रोते हुए अकेले घूमते देख लोहाघाट थाने के यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम मेहरा बच्ची को अपने साथ ले आए। कांस्टेबल महरा ने बताया बच्ची ने अपना नाम शिवानी बोहरा पिता का नाम यादव सिंह तथा माता का नाम जसू देवी तथा सीमांत डुगरा बोहरा की रहने वाली बताया। कांस्टेबल मेहरा ने बताया बच्ची अपने घर डूंगरा बोरा से अपनी मौसी के पास अकेले पासम गांव को निकली, लेकिन वह भूलवश जीप में बैठ लोहाघाट पहुंच गई। कांस्टेबल मेहरा ने बच्ची के परिजनों का पता कर बच्ची को लोहाघाट बाजार आए बच्ची के गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित सौंप दिया। गनीमत रही बच्ची पुलिस के हाथ लग गई अन्यथा गलत हाथों में पड़ने पर कुछ भी अनुचित हो सकता था।

Ad