जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

पुलिस ने लोहाघाट क्षेत्र से गुमशुदा हुए तीन नाबालिगों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुए तीन नाबालिकों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। थाना लोहाघाट क्षेत्र से 20 दिसंबर को एक नाबालिक बालिका व 21 दिसंबर को दो नाबालिक बालक उम्र 14 वर्ष बिना बताए घर से चले गए थे। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के उपरान्त भी जब उसका कही पता नही चला तो उनके द्वारा थाना लोहाघाट में इसकी सूचना दी गयी। गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के लोगों से व्यापक पूछताछ व् सघन चैकिंग चलाया गया। क्षेत्र के मुख्य-मुख्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल सर्विलांस की मदद भी ली गयी। साथ ही पम्पलेट व फैक्स के माध्यम से SCRB/ NCRB तथा सरहदीय जनपदों को सम्पर्क किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए पुलिस कर्मियों को सरहदीय जनपदों व् स्थानों में रवाना कर आवश्यक *पतारसी / सुरागरसी / खोजबीन की गई। पुलिस टीम के निरन्तर प्रयासों के उक्त दोनों नाबालिग बालकों को खटीमा उधम सिंह नगर से तथा नाबालिक बालिका को लोहाघाट क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदाओं को बरामद कराये जाने पर परिजनों द्वारा राहत की सांस लेते हुए जनपद चम्पावत पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में एसओ मनीष खत्री, एसआई हरीश प्रसाद, एसआई सुष्मिता राणा, एचसी प्रकाश सिंह, कैलाश चौसाली व Dvr सलामत जान शामिल रहे।

Ad
Ad