टनकपुरनवीनतम

श्री माँ पूर्णागिरि मेले में आए दो श्रद्धालुओं को पुलिस ने शारदा नदी में डूबने से बचाया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जल पुलिस के जवानों ने श्री माँ पूर्णागिरि मेले में आए दो श्रद्धालुओं को शारदा नदी में डूबने से बचाया। शनिवार को माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आए गुसाईगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के प्रांजल श्रीवास्तव पुत्र सुनील श्रीवास्तव तथा युवती अल्का पुत्री रामस्वरूप प्रसाद नदी में नहाते समय अचानक नदी के तेज बहाव में बहने लगे थे। दोनों को डूबते देख शारदा घाट में तैनात जल पुलिस के जवानों ने तुरन्त रेस्क्यू अभियान चलाया और दोनों को सकुशल बचाया। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल चलाये गये राहत-बचाव कार्य से श्रद्धालुओं को बचाये जाने पर श्रद्धालुओं परिजनों द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया। पुलिस टीम में एसआई प्रताप सिंह मेहरा, आरक्षी जल पुलिस राकेश गिरि, गोताखोर रविन्द्र कुमार, म0आरक्षी अमीना बानों शामिल रहीं।

Ad
Ad