असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षा परिणाम घोषित, डॉ. प्रशांत जोशी को मिली 7वीं रैंक

चम्पावत/देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन 2021 (इतिहास) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सोमवार 17 फरवरी को जारी चयनित सूची में कुल 24 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। चम्पावत राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विषय में संविदा प्रवक्ता के रूप में सेवा दे चुके डॉ. प्रशांत जोशी ने सातवीं रैंक हासिल की है।



मालूम हो कि इस वक्त डॉ. जोशी खटीमा राजकीय महाविद्यालय में अध्यापन कर रहे हैं। चम्पावत महाविद्यालय में सेवा देने के दौरान डॉ. जोशी ने चम्पावत खासकर काली कुमाऊं क्षेत्र की छुपी हुई सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को प्रकाश में लाकर उपयोगी जानकारी से लोगों को रूबरू कराया। इसके अतिरिक्त वे अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भी लोगो को धरोहरों के संरक्षण के लिए जागरूक करते रहते हैं। डॉ. जोशी के बड़े भाई भारत जोशी पाटी के खंड शिक्षाधिकारी हैं। जबकि पिता भुवन चंद्र जोशी शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और मां रेखा जोशी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका हैं। डॉ. जोशी की पत्नी डॉ. पिंकी भट्ट भी खटीमा महाविद्यालय में अंग्रेज़ी की प्राध्यापिका हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले डॉ. जोशी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, आराध्य श्री गोलज्यू देव, माता-पिता गुरुजनों एवं परिवार को दिया है।
