चम्पावत में पुलिस ने अवैध खनन पर तीन डंपर सीज किए

चम्पावत। एसपी देवेेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने अवैध खनन को लेकर अभियान चलाया। एक जनवरी की रात चल्थी चौकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अवैध खनन के अंतर्गत प्रतिबंधित खनन क्षेत्र से तीन डपरों को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा। जिसमें चालक मौके से फरार हो गए। डंपरों में ओवरलोड खनन सामग्री भरी हुई थी। तीनों डंपरों UK03CA0909, UK03CA0555 व UK03CA5651 को चौकी ले जाया गया। आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों वाहनों को सीज किया गया है। अवैध खनन संबंधी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

