टनकपुर के भागीरथी हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली, एसपी पींचा ने कहा- जल्द होगा खुलासा
टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम बिचई के चर्चित वीरांगना भागीरथी देवी हत्याकांड को एक महीना होने को है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। लगता है कि अब मामले में तेजी आएगी। ट्रेनिंग से वापस लौटे एसपी देवेंद्र पींचा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने शनिवार को घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति की जानकारी ली। एसपी ने जांच तेज कर वारदात का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि घर में अकेली रह रही बिचई निवासी 83 वर्षीय वीरांगना भागीरथी देवी की लूट के इरादे से हत्या कर दी गई थी। गत माह 14 मार्च की सुबह उनका शव घर से दूर हाईवे किनारे पड़ा मिला था। हत्यारा न सिर्फ उनके नाक, कान और गले में पहने करीब चार तोला सोने के आभूषण भी लूट ले गया, बल्कि हाथ में पहनी बनावटी सोने की चूड़ियां भी लूट ले गया। वारदात के बाद से पुलिस सरगर्मी से हत्यारे का सुराग लगाने में जुटी है।
एसओजी समेत पुलिस की दस टीमें जांच में लगाई गई, लेकिन पुलिस को हत्या से जुड़ा ऐसा कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे हत्यारे का पता चल सके। वारदात के वक्त जिला मुख्यालय से बाहर प्रशिक्षण में रहे एसपी देवेंद्र पींचा ने लौटने के बाद शनिवार को मृतका का घर और वह स्थान देखा जहां वृद्धा का शव मिला था। इस दौरान एसपी ने वृद्धा के पड़ोसियों से घटना के संबंध में पूछताछ भी की। एसपी ने कहा कि मामले की जांच तेज कर शीघ्र खुलासा किया जाएगा। इसके लिए जांच में लगी पुलिस टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।