जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

सड़क सुरक्षा माह के तहत लोहाघाट में पुलिस ने निकाली जागरूकता बाइक रैली

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी तक प्रदेशभर में चलाए जा रहे 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने लोहाघाट नगर में जागरूकता बाइक रैली निकाली। थानाध्यक्ष लोहाघाट .सुरेंद्र सिंह कोरंगा, प्रभारी यातायात, फायर स्टेशन लोहाघाट व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस 36वीं बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में थाना लोहाघाट, यातायात पुलिस, फायर स्टेशन लोहाघाट व आइटीबी जवानों ने लोहाघाट क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्र में रैली के माध्यम से वाहन चालकों व आमजन को निम्न जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।.


1- दुपहिया वाहनों में तीन सवारी न बैठाने तथा हेलमेट का प्रयोग करनेए सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थलों पर ही पार्क करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, स्टंट ड्राइविंग न करने/ तेज रफ्तार में वाहन न चलाने, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

2- किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों की मदद कर गुड समैरिटन का फर्ज निभाने हेतु जागरुक किया गया तथा घायलों की मदद करने वाले गुड समैरिटन को पुलिस द्वारा पुरस्कृत किए जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई।
3- सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सुरक्षा हेतु तत्काल प्राथमिक उपचार दिये जाने के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
4- उत्तराखण्ड पुलिस एप में प्रचलित ट्रैफिक आई के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की शिकायत उक्त एप के माध्यम से तत्काल ऑनलाइन दर्ज कराने के बारे में जागरुक किया गया।
5- मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी व डीएल निरस्तीकरण सम्बन्धी जानकारी दी गई।
6- नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों के अभियान लगातार जारी है।

Ad