सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर चम्पावत जिले में पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
चम्पावत। सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर जनपद में पुलिस की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। 17 जनवरी तक चलने वाले सप्ताह की बुधवार को शुरुआत हुई। 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की स्वछता पखवाड़ा रखी गयी गयी है।

एसपी देवेन्द्र पींचा ने विपिन चन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी चम्पावत व विवेक सिंह कुटियाल क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन की मौजूदगी में पुलिस लाइन चम्पावत से यातायात रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया। जागरूकता रैली में पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन, यातायात पुलिस, कोतवाली चम्पावत, थाना लोहाघाट तथा फायर स्टेशन लोहाघाट के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जागरूकता रैली पुलिस लाईन चम्पावत से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए छतार चम्पावत तक एवं छतार चम्पावत से वापस मुख्य बाजार होते हुए पुलिस लाईन में रैली का समापन किया गया। थाना टनकपुर- बनबसा क्षेत्रान्तर्गत चन्द्र मोहन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर के नेतृत्व में थाना टनकपुर, बनबसा, फायर सर्विस टनकपुर व एसडीआरएफ के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में जागरुकता रैली निकालकर लोगों को यायातात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
