नवीनतम

पुलिस कर्मी ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी ने बचाया

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। यहां बीती रात्रि एक व्यक्ति को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में आत्महत्या का प्रयास करने के बाद भर्ती कराया गया। उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। बताया गया कि उसे फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चला कि आत्महत्या करने का प्रयास करने वाला व्यक्ति जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी का कार्यालय में कार्यरत एक पुलिसकर्मी था, जो कि मल्लीताल स्थित विभागीय आवास में रहता था। उसने अज्ञात कारणों के चलते फंदे पर लटककर जान देने का प्रयास किया था। दैवयोग से उसकी पत्नी ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया। तब तक भी वह फंदे पर लटक चुका था और छटपटा रहा था। पत्नी ने हिम्मत दिखाकर पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से उतारकर बचा लिया, और बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसकी हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई। खबर के अनुसार बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. हाशिम अंसारी ने घटना की पुष्टि की है, अलबत्ता पुलिस के अधिकारी मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं। गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही हल्द्वानी में अग्निशमन विभाग में कार्यरत एक पुलिस कर्मी ने अपने किराये के घर में फंदे पर लटककर जान दे दी थी। ऐसी और भी चिंताजनक घटनाएं हो रही हैं। पूर्व में मल्लीताल कोतवाली के एक पुलिस कर्मी ने विभागीय उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाकर विषपान कर लिया था। इससे पता चलता है कि पुलिस कर्मी दूसरों के झगड़ों में उलझते हुए नौकरी के साथ अपने पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने के भारी तनाव में हैं।

Ad