टनकपुर की पूजा को रिसर्च फेलो के रूप में मिला प्रथम स्थान
टनकपुर। नवयोग शोध केन्द्र की पहली न्यूरोथेरेपिस्ट डॉ. पूजा तिवारी ने पंजाब के भटिंडा एम्स में सीनियर रिसर्च फेलो के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. पूजा का चयन कार्डियो विभाग में हुआ है। पूजा ने भोपाल से प्राकृतिक चिकित्सा में डिग्री प्राप्त कर जयपुर से एमडी किया है।
टनकपुर परिवहन निगम में सेवारत नरेंद्र तिवारी की होनहार पुत्री पूजा तिवारी टनकपुर के दयानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की पुरातन छात्रा रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर नवयोग परिवार के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्र के समाजसेवी और डॉ. देवी दत्त जोशी ने कहा है कि आज जब भारत में चिकित्सकों की इतनी कमी है तो सरकार वैकल्पिक चिकित्सा को बढावा क्यों नहीं देती। नवयोग केन्द्र टनकपुर अपने केन्द्र में योग प्राकृतिक चिकित्सा न्यूरो थेरेपी द्वारा अनेक रोगों की सफल चिकित्सा द्वारा रोगियों को रोग मुक्त कर रही है। यदि सरकार इन पद्धतियों को भी प्रोत्साहित करे तो अनेक युवा इस ओर आकर्षित हो सकते हैं।
