उत्तराखण्डनवीनतम

लचर सिस्टम : पटवारियों को मिलने वाली बाइकें राजधानी में फांक रही हैं धूल

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के पटवारियों के लिए मिलीं बाइकें सरकारी सिस्टम की हीलाहवाली के चलते राजधानी में धूल फांक रही हैं। मालूम हो कि गत 27 जनवरी को राज्य की पटवारी व्यवस्था को बेहतर और सुगम बनाने के उद्देश्य से हीरो मोटर कॉर्प ने 320 मोटर बाइक्स पटवारियों के लिए सरकार को मुहैया कराई थीं। जिनका प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत रूप से फ्लैग ऑफ़ भी किया था, लेकिन सिस्टम की लाचारगी देखिए आज करीब 1 माह बीत जाने के बाद भी ये बाइक्स राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में पटवारियों के लिए नहीं भेजी जा सकी हैं। फिलहाल ये बाइक्स उत्तराखंड राजस्व परिषद के दफ्तर में धूल फांक रही हैं।
आलम ये है कि कई बाइक खड़े खड़े खराब होने लगी हैं। स्टार्ट तक नहीं हो पा रही हैं तो कई गाड़ियों की चाबियां गुम हैं तो कई गाड़ियों के अभी तक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स तक नहीं आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्व विभाग के आयुक्त चंद्रेश यादव के अनुसार आधी बाईक पटवारियों को दी जा चुकी हैं और लगातार इनका वितरण भी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने ये भी बताया की पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आकर बाइक लेकर जाएं। ऐसे में दूसरी तरफ सवाल ये खड़ा होता है कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत जैसे दूरदराज इलाकों से पटवारी ख़ुद आकर आखिर बाइक्स कैसे लेकर जायेंगे।