जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि मेला # मेला संचालन समिति ने स्वयंसेवियों व पर्यावरण मित्रों को वितरित की वर्दी

ख़बर शेयर करें -
वर्दी वितरित करते उप जिलाधिकारी मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया।

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में मेला संचालन समिति की ओर से मेले में सहयोग कर रहे स्वयंसेवियों, पर्यावरण मित्रों व अन्य वॉलिंटियर्स को वर्दी वितरित की। जिसके तहत स्वयंसेवी पर्यावरण मित्रों को टी शर्ट एवं ट्रैक सूट वितरित किए गए। मालूम हो कि इस वर्ष पूर्णागिरि धाम में आयोजित मेले व्यवस्था को व्यवस्थित एवं सुचारु रखने एवं सुविधाओं को दुरस्त कराने जैसे पानी सफाई सहित अन्य कार्यों के लिए 20 वालंटियर एवं 70 पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है। जिनके लिए कल मेला संचालन समिति द्वारा वन टीम वन ड्रेस के तहत सभी स्वयं सेवी एवं पर्यावरण मित्रों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। उप जिलाधिकारी मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया व भगवत पाटनी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सभी स्वयंसेवी एवं पर्यावरण मित्रों को वर्दी वितरित की गई। उप जिलाधिकारी मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि माता पूर्णागिरि मेला संचालन समिति द्वारा इस वर्ष मेले की व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के लिए 70 सफाई कर्मी एवं 20 स्वयंसेवकों की नियुक्ति की है। पर्यावरण मित्रों द्वारा मुख्य मंदिर से बूम तक सफाई व्यवस्था तथा स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं मेला संचालन समिति के स्वयंसेवकों द्वारा महिलाओं, बच्चों, निशक्तजनों व अन्य श्रद्धालुओं को सहायता दी जा रही है। मेला संचालन समिति द्वारा ईश्वर हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है, जहां पर श्रद्धालुओं को मेले से संबंधित जानकारी दी जा रही है। मेला संचालन समिति ने महिलाओं और बच्चों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए पांच महिला स्वयं सेवकों की भी नियुक्ति की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड