जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

पूर्णागिरि मेला # कई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए, पुलिस ने मिलाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/बनबसा। मंगलवार को मां पूर्णागिरि मेले में आए श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुछ श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए थे । जिस संबंध में एएचटीयू बनबसा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान संचालित कर उक्त गुमशुदाओं के परिजनों की तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा 1- दीक्षा अस्थाना पुत्री श्री दिनेश अस्थाना निवासी सीतापुर तामसिह गंज उम्र 22 वर्ष को उसकी बड़ी बहन नेहा अस्थाना के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा 2- कु0 निहारिका पुत्री श्री गुड्डू निवासी पंचम खेड़ा उन्नाव (उ0 प्र0) उम्र- 7 वर्ष ,को उसके चाचा महेंद्र सिंह पुत्र- श्री भोले निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा 3- पार्वती साही निवासी महेंद्र नगर गोबरिया नेपाल, उम्र- 60 वर्ष, को उनकी पुत्री -नेहा साही पत्नी नवीन साही के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा 4- लकी कश्यप निवासी नेपालगंज नेपाल, उम्र- 17 वर्ष ,को उसके परिजन शिवा कश्यप पुत्र श्री जगदंबा कश्यप निवासी -उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा 5- कुमारी अलीना गुप्ता पुत्री श्री अमन गुप्ता निवासी पलिया (उ0 प्र0) उम्र -7 वर्ष, को उसके पिता -श्री अमन गुप्ता के सुपुर्द किया गया ।

मंगलवार को ही दीपक पुत्र उदय नारायण निवासी ग्राम कंहाऊ, थाना-असिमन जनपद उन्नाव उप्र द्वारा चौकी शारदा बैराज आकर सूचना दी कि उनका परिवार पूर्णागिरि मेला दर्शन हेतु बनबसा आया था। उनकी पुत्री अनन्या आयु 04 वर्ष सिद्ध बाबा दर्शन हेतु जाते समय कैनाल क्षेत्र में कहीं खो गया है। काफी तलाशने के पश्चात भी नही मिल रहा इस पर चौकी शारदा बैराज पुलिस बनबसा द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तलाशी अभियान संचालित कर उक्त बच्ची को को बनबसा बैराज के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में बच्ची का कैनाल गेट के निकट अस्थाई पार्किंग कैनाल से खेलते-खेलते परिजनों से बिछुड़ कर बैराज आ जाना ज्ञात हुआ है। परिजनों द्वारा खोई हुई बच्ची को प्राप्त कर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में बैराज चौकी प्रभारी हेमन्त सिंह कठैत, कांस्टेबल मनोज कुमार, विनोद यादव शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड