पूर्णागिरि मंदिर समिति ने की मेले के बाद भी व्यवस्थाएं बनाए रखने की मांग
टनकपुर। मां पूर्णागिरी मंदिर समिति ने डीएम को ज्ञापन भेज कर मेले के समापन के बाद भी प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं बनाए रखने की मांग की है। समिति के साथ ही पुजारियों ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखे जाने की मांग की है। सोमवार को मां पूर्णागिरि मेला समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि 15 जून को सरकारी मेले की अवधि समाप्त हो रही है, लेकिन मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालु लगातार पहुंचते रहते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और धाम की व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला प्रशासन स्थापित की गई व्यवस्थाओं को न हटाएं। इससे श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा गया है कि मुख्य मंदिर और भैरव मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती बनाई रखी जाए। श्रद्धालुओं को पानी की किल्लत ना हो, इसके लिए ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में पेयजल कर्मचारियों की तैनाती रखी जाए।
