अल्मोड़ाधर्मनवीनतममनोरंजन

तिरंगा फ़िल्म के प्रलयनाथ गैंडा स्वामी पहुंचे जागेश्वर धाम, मंदिरों में की विधिवत पूजा अर्चना, फैन्स ने खिंची सेल्फी और फ़ोटो

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। सुपरहिट फिल्म ‘तिरंगा’ में विलेन ‘प्रलयनाथ गैंडा स्वामी’ का यादगार किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता दीपक शिर्के ने रविवार को जागेश्वर धाम पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ सेल्फी और फ़ोटो खिंचवाने के लिए फैंस की भीड़ रही।

जागेश्वर धाम पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट के नेतृत्व में पुजारियों ने मंदिर प्रवेश द्वार पर स्वस्ति वाचन के साथ रुद्राक्ष माला पहनाकर दीपक शिर्के का भव्य स्वागत किया। उनके साथ उनकी पत्नी गार्गी शिर्के भी मौजूद थीं। उसके बाद उन्होंने जागेश्वर, पुष्टि देवी, महामृत्युंजय, केदारनाथ आदि मंदिरों में विधिवत पूजा की। उपाध्यक्ष सहित प्रबंधक ज्योत्स्ना पंत ने मंदिर समिति कार्यालय में फ़िल्म अभिनेता और उनकी पत्नी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें इस धाम की जानकारी दी। इस मौके पर दन्या थाने के एसओ जसविंदर सिंह, आचार्य गिरीश भट्ट, पंडित तारा दत्त भट्ट, कमल सनवाल, भगवान भट्ट, नाथू भट्ट, आनंद भट्ट, मुदित भट्ट, पंडित लक्ष्मी भट्ट आदि मौजूद रहे।

दिव्य धाम में अद्भुत आध्यत्म की अनुभूति हुई
फ़िल्म अभिनेता दीपक शिर्के ने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि इस दिव्य धाम में अद्भुत आध्यात्म की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी इस धाम आएंगे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड