राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला में मनाया गया प्रवेशोत्सव
बाराकोट/चम्पावत। सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश जंगपांगी रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल, निवर्तमान ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, खंड शिक्षा अधिकारी कमल भट्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उप शिक्षा कार्यालय उमेश भट्ट, एसएमसी अध्यक्ष ललिता देवी, सेवानिवृत्त अध्यापक प्रकाश सिंह अधिकारी व अभिभावकों ने नवप्रवेशित 08 छात्रों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इसी के साथ ही विद्यालय के होनहार छात्रों आरव चंद्र एवं कृष सिंह अधिकारी को मुख्यमंत्री मेघावी छात्रवृति के चेक रुपया 7200 व रुपया 8400 वितरित किये गये। इस दौरान खो-खो, गोला फेंक एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर चुके छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता वर्मा, रमेश चंद्र जोशी, रेनू मेहता, विद्यालय की पूर्व छात्रा हिमानी शर्मा, भोजनमाता माया शर्मा मौजूद रहीं। संचालन रमेश जोशी ने किया।