आंगनबाड़ी केंद्र बस्तिया को पंखा भेंट किया

टनकपुर। जिला बाल कल्याण समिति चम्पावत के प्रयासों से आंगनबाड़ी केंद्र बस्तिया में गर्मी शुरू होने से पहले क्षेत्र के प्रतिष्ठित शारदा मोटर ड्राइविंग स्कूल टनकपुर के प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता कुमुद जोशी ने अपने पिता स्व. रमेश जोशी की स्मृति में आंगनबाड़ी केंद्र को पंखा भेंट किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण सीमिति के अध्यक्ष सुधीर चंद्र शाह तथा सदस्य मनोज तिवारी व आंगनवाड़ी स्टाफ द्वारा इस नेक कार्य के लिए कुमुद जोशी का आभार व्यक्त किया। आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय के चोक होने के कारण छोटे बच्चों हो रही परेशानी को देखते हुए बाल कल्याण समिति द्वारा तत्काल स्वच्छक को मौके पर बुलाकर समस्या को दूर करवाया।

