राष्ट्रपति ने मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र और 33 शौर्य चक्र प्रदान किए, यहां देखें पूरी लिस्ट


नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 मई 2025 यानी गुरुवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में डिफेंस इंवेस्टिचर सेरेमनी 2025 के पहले फेज के दौरान सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य/संघ शासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को चार मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र और सात मरणोपरांत सहित 33 शौर्य चक्र प्रदान किए।

यह वीरता पुरस्कार कर्मियों को अपने कर्तव्य के दौरान अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने के लिए दिए गए। पुरस्कार पाने वालों में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, एयर फोर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के सुरक्षा कर्मी शामिला हैं।
शौर्य चक्र पाने वालों की लिस्ट…
राष्ट्रपति ने कुल 33 जवानों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया। इनमें राजपूत रेजिमेंट की 44वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स के विजय वर्मा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विक्रांत कुमार, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर/जीडी जेफरी हिंगचुल्लो, एयरफोर्स के विंग कमांडर वर्नोन डेसमंड कीन, स्क्वाड्रन लीडर दीपक कुमार, जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस अधिकारी अब्दुल लतीफ, जम्मू कश्मीर राइफल्स की 5वीं बटालियन में शामिल सूबेदार संजीव सिंह जसरोटिया, 666 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन कर्नल पवन सिंह शामिल हैं।
इसके अलावा लिस्ट में 56 राष्ट्रीय राइफल्स तोपखाना रेजिमेंट, नायब सूबेदार (अब सूबेदार) पी पाबिन सिंघा, 34 राष्ट्रीय राइफल्स के आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल मेजर साहिल रंधावा, पैराशूट रेजिमेंट वीएस निखिल, 34 राष्ट्रीय राइफल्स की मेजर त्रिपतप्रीत सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर कपिल यादव, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट लखवीर, सहायक कमांडेंट राजेश पांचाल, सीटी/जीडी मलकीत सिंह, सूबेदार मोहन राम और आईएनएस कोलकाता के कमांडिंग ऑफिसर, कमोडोर शरद सिंसुन्वाल का नाम भी है।
वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमन सिंह हंस, सार्जेंट डाभी संजय हिफ्फाभाई, मेजर कुणाल, मेजर आशीष दहिया, हवलदार प्रकाश तमांग, मेजर सतेंद्र धनखड़, सहायक कमांडेंट एशेंथुंग किकोन और सूबेदार विकास तोमर, को भी शौर्य चक्र से नवाजा गया है, जबकि मेजर आशीष धोंचक, सिपाही प्रदीप सिंह, हवलदार रोहित कुमार, सीटी/जीडी पवन कुमार, श्री दीवान, विजयन कुट्टी जी और कैप्टन दीपक सिंह को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया गया है।
कीर्ति चक्र से ये हुए सम्मानित…
राष्ट्रपति ने मेजर मल्ला राम गोपाल नायडू और मेजर मंजित को कीर्ति चक्र नवाजा है, जबकि राइफलमैन रवि कुमार, कर्नल मनप्रीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजम्मिल भट और नाइक दिलवर खान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।


