Presidential Election : नामांकन के पहले दिन ही 11 उम्मीदवारों ने दर्ज किया नामांकन एक नाम खारिज
18 जुलाई 2022 को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून 2022 से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन के पहले दिन ही देश के अलग अलग राज्यों से लोगों ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दर्ज किया है। जिसमें से एक उम्मीदवार के नामांकन को खारिज कर दिया गया है, सुत्रों के अनुसार यह कहा जा रहा है कि उस उम्मीदवार का दस्तावेज नमांकन के लिए उचित नहीं था।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन तिथि से लेकर चुनाव तिथी और चुनाव के परिणाम की तिथी घोषित कि जा चुकी है। जिसमें चुनाव नामांकन प्रक्रिया कल यानी 15 जून 2022 से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 29 जून तक चलेगी और 30 जून को नमांकन से जुड़े सभी दस्तावेज और कागजात की जांच होगी और 2 जुलाई तक जो कोई भी उम्मीदवार नामांकन से अपना नाम वापस लेना चाहते हों वो अपना नाम वापस ले सकते हैं।
राष्ट्रपति चुनाव कब होगा
वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को समाप्त होने जा रहा है, जिसके बाद नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तारिख घोषित की जा चुकि है जिसके तहत 18 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति चुनाव होगा और 21 जुलाई 2022 को इसके परिणाम की घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस 11 नामांकन में से एक नाम बिहार के सारण क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव नाम का एक व्यक्ति भी था।
एक नामांकन खारिज क्यों किया गया
सूत्रों के हवाले से छपी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि उसके संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में उम्मीदवार से संबंधित प्रविष्टि की प्रमाणित कॉपी नहीं थी, जिसमें उम्मीदवार मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड है, इस लिए उसका नाम नामांकन से खारिज हो गया। इसके साथ ही 11 उम्मीदवारों ने राज्यसभा के महासचिव के लिए नामांकन दाखिल किया है, जो राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हैं। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से थे।