अगले सप्ताह चम्पावत जिले के भ्रमण पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, डीएम ने आला अधिकारियों के साथ मायावती आश्रम व लोहाघाट क्षेत्र में व्यवस्था को लेकर जायजा लिया
चम्पावत। आगामी सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चम्पावत जिले के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने विभिन्न आला अधिकारियों के साथ मायावती आश्रम एवं लोहाघाट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोहाघाट से मायावती तक सड़क सुधारीकरण का कार्य, पेंटिंग, क्रश बैरियर लगाने, नाली निर्माण, सड़क किनारे पेड़ों में पेंटिंग करने, जगह-जगह पर रिफ्लेक्टर लगाने, संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मायावती आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद से आश्रम में प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। यहां आश्रम में जिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों ने संचार व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, आवास और भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने इसके बाद रिश्वेश्वर मंदिर से पाटन पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत चोक नालियों को खोलने, दीवारों, पैराफिट पर पेंटिंग का कार्य करने, क्षतिग्रस्त पिलरों को सही करने, सड़क हॉट मिक्स करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका लोहाघाट को नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में झाड़ी कटान करने, होर्डिंग ठीक कराए जाने और व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर एकरूपता के कुमाऊनी, संस्कृति और ऐंपण कलाएं लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के सौंदर्यकरण के लिए उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से सहयोग की अपील की। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका गोविंद वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी रिंकु बिष्ट, सौरभ असवाल,आकाश जोशी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।