जनपद चम्पावत

चम्पावत के प्रधान संगठन ने उठाई पास बनाए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ग्राम प्रधान संगठन ने प्रधानों के लिए कोविड कर्फ्यू पास बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रधान संगठन ने डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अन्य मांगें भी उठाई गई हें। मंगलवार को संगठन के प्रदेश प्रभारी प्रकाश माहरा, चम्पावत के ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह नेगी, पाटी के राजेन्द्र बिष्ट, लोहाघाट के भुवन भट्ट और पाटी के प्रधान गोपेश पचौली ने डीएम को ज्ञापन दिया। प्रधानों ने डीएम से तमाम समस्याओं को दूर करने की मांग की। कहा कि कोरोना काल में प्रधानों के पास बनाए जाएं। जिससे ग्राम पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए इधर उधर जाने में कोई दिक्कत न हो। ज्ञापन में वर्ष 2021-22 की कार्य योजना ब्लॉकों को भेजने और वित्त में अनुमोदिन कोविड में 20 फीसदी खर्च के आदेश सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को देने की भी मांग की है। डीएम ने बताया कि प्रधानों के पास शीघ्र बनाए जाएंगे। बताया कि मनरेगा की कार्य योजना को ब्लॉकों को उपलब्ध कराने और 20 फीसदी कोविड खर्च के आदेश दे दिए गए हैं।