अल्मोड़ाउधमसिंह नगर

काशीपुर में अल्मोड़ा पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ एनडीपीएस मामले का कैदी

Ad
ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। एनडीपीएस के मामले में अल्मोड़ा जेल में बंद कैदी अल्मोड़ा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसने लघुशंका के बहाने गाड़ी रुकवाई और पुलिस कर्मी को धक्का देकर हथकड़ी समेत रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने काफी तलाश किया, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थेर नहीं चढ़ा। अल्मोड़ा पुलिस टीम ने तत्काल एसपी काशीपुर को घटनाक्रम की सूचना दी। एसपी के निर्देश पर सीओ ने पुलिस को फरार कैदी की तलाश में लगा दिया। साथ ही बॉर्डर पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी। अल्मोड़ा पुलिस के एएसआई की तहरीर पर फरार आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Ad

सोमवार की तड़के अल्मोड़ा पुलिस के एएसआई दयान दत्त, कांस्टेबल महेश प्रसाद व सूरज नाथ पुलिस वाहन से अल्मोड़ा जेल में एनडीपीएस के आरोप में बंद शहनवाज अहमद निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली पोस्ट पखनपुर नगीना जिला बिजनौर को पेशी के लिए न्यायालय बिजनौर लेकर जा रहे थे। लगभग साढ़े चार बजे रामनगर मार्ग पर स्थित एक होटल के पास शहनवाज ने पुलिस कर्मियों से लघुशंका जाने की बात कही। पुलिस कर्मी वाहन रोक कर उसे वाहन से नीचे उतार ही रहे थे कि वह कांस्टेबल सूरज नाथ को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने पकड़ने के लिए उसका पीछा किया लेकिन उस दौरान बारिश होने के चलते पकड़ नहीं सके।

एएसआई दयान दत्त ने घटना की कोतवाली पुलिस को सूचना देकर कैदी के हथकड़ी समेत फरार होने की तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। एसपी अभय प्रताप ने बताया कि फरार शहनवाज पर नगीना थाना जिला बिजरौर में एनडीपीएस का केस है। वह अल्मोड़ा जेल में भी एनडीपीएस के एक मामले में बंद था। 20 जून को एडीजी कोर्ट नगीना में एनडीपीएस के मामले में पेश होना था। उधर सीओ वंदना वर्मा ने बताया अल्मोड़ा पुलिस की शिकायत पर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आरोपी की संदिग्ध स्थानों पर तलाश की जा रही है।

थाना भतरौंजखान पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा था
पुलिस के मुताबिक बिजनौर निवासी शहनवाज नशे का अंतरराज्यीय तस्कर है। इस पर थाना नगीना जिला बिजनौर में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। उसे मंगलवार को नगीना न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे। थाना भतरौंजखान जिला अल्मोड़ा पुलिस ने उसे 15 जनवरी 2023 को 27 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। तभी से शहनवाज अहमद अल्मोड़ा जेल में बंद है।

Ad