निजी अस्पताल ने बकाया भुगतान नहीं होने पर ‘आयुष्मान योजना’ से अलग होने की दी चेतावनी
चम्पावत। नगर के एक निजी अस्पताल ने ‘अटल आयुष्मान योजना’ के तहत भुगतान नहीं होने पर योजना से अलग होने की चेतावनी दी है। इस संबंध में अस्पताल के प्रबंधक ने सीएम को ज्ञापन भेजा है। चम्पावत के निजी अस्पताल जीवन अनमोल ने अटल आयुष्मान से खुद को अलग करने की चेतावनी दी है। अस्पताल के प्रबंधक दीपक जोशी ने बताया है कि नवंबर 2021 से आयुष्मान योजना के तहत किए गए मरीजों के उपचार का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बताया है कि मरीजों का अनुमोदन विस्तार पोर्टल पर देने के बाद भी भुगतान के दावों को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा आधे से अधिक मरीजों के दावे का महज 30 से 40 फीसदी ही भुगतान किया गया है। इससे अस्पताल में निशुल्क उपचार करने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने भुगतान नहीं होने पर अस्पताल को योजना से अलग करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत और योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। इधर, आयुष्मान योजना के प्रतिनिधि आशीष निमाल का कहना है कि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया जाएगा।
