राजनीति

भवानीपुर से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी प्रियंका, भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Ad
ख़बर शेयर करें -

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों में प्रतिष्‍ठापूर्ण भवानीपुर सीट पर सीएम ममता बनर्जी के सामने बीजेपी ने प्रियंका टिबरीवाल को उतारा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावों के बाद हुई हिंसा के मामले में प्रियंका याचिकाकर्ता और वकील हैं। प्रियंका ने 2020 में भी एंटली से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। समसेरगंज से बीजेपी ने मिलन घोष को उतारा है। जंगीपुर से सुजीत दास को उतारा गया है। भवानीपुर में ममता बनर्जी को घेरने के लिए बीजेपी की बड़ी रणनीति तैयार की है। बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह को भवानीपुर का ऑब्जर्वर बनाया गया है। अर्जुन सिंह के साथ सांसद सौमित्र खान और ज्योतिर्मय सिंह को भी तैनात किया गया है। भवानीपुर का इंचार्ज महामंत्री संजय सिंह को बनाया गया है। हर एक वार्ड के लिए बीजेपी ने एक-एक विधायक को जिम्मेदारी दी है। एक्टर रुद्रनिल घोष को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

Ad

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में राज्‍य के नेताओं के अलावा दो केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और हरदीप पुरी को स्टार प्रचारक के रूप में स्‍थान दिया गया है। शाहनवाज़ हुसैन और मनोज तिवारी भी इस सूची में शामिल हैं। सूची में पश्चिम बंगाल से जुड़े कुछ केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हैं। सूची में पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के अलावा अमिताव चक्रवर्ती, राहुल सिन्‍हा, स्‍वप्‍न दासगुप्‍ता, अनिर्बान गांगुली, देबश्री चौधरी, बाबुल सुप्रियो, डॉक्‍टर सुभाष सरकार, जॉन बारला, समिक भट्टाचार्य, रूपा गांगुली, अग्निमित्रा पॉल, शांतनु ठाकुर, लॉकेट चटर्जी, शाहनवाज हुसैन, स्‍मृति ईरानी, दिनेश त्रिवेदी, मनोज तिवारी और हरदीप पुरी शामिल हैं।

Ad