जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत-टनकपुर एनएच किनारे की दुकानें आदि हटाने के प्रयासों का विरोध शुरू, अमोड़ी क्षेत्र के लोगों ने सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर एनएच किनारे से अतिक्रमण हटाए जाने के प्रयासों का विरोध शुरू हो गया है। पालबिलौन क्षेत्र के लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए सीएम को ज्ञापन भेजा है। वे मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल से मिले और अपनी समस्याएं बताईं और सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

चम्पावत में सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी और विधायक प्रतिनिधि को अपनी समस्या से अवगत कराते अमोड़ी क्षेत्र के लोग।

शुक्रवार को भाजपा के धूरा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वर्षो। से व्यापार कर रहे हैं। कहा है कि धुरा अमोड़ी मंडल में सूखीढांग, चल्थी, बेलखेत, अमोड़ी, स्वाला धौन, बनलेख एवं अन्य जगह के ग्रामीण एनएच किनारे पिछले 30-40 वर्षो से सड़क किनारे अपने कब्जे की भूमि पर आवास बनाकर दुकान होटल बनाकर रोजगार कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। अब वन विभाग, एनएच, लोनिवि की टीम ग्रामीणों की दुकानों कच्चे निर्माण होटलों ढाबों को चिन्हित कर उनको अतिक्रमण हटा लेने का नोटिस दिए जा रहे हैं। जिससे उनमें भय का माहौल है। रोजी रोटी और रोजगार छिन जाने की आशंका के चलते बेहद परेशान हैं।

चम्पावत में डीएम को ज्ञापन सौंपते अमोड़ी क्षेत्र के लोग।


ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार पलायन रोकने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर उनके रोजगार को खत्म किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर बोहरा, ग्राम प्रधान लालमणी भट्ट, दीपक बोहरा, ललित भट्ट, प्रकाश भट्ट, महेंद्र बोहरा, रवीश भट्ठ आदि शामिल रहे। बाद में एक ज्ञापन डीएम को भी सौंपा गया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड