प्रांतीय रक्षक दल स्वयंसेवकों को मिलेगा 12 दिनों का सवेतन अवकाश
चम्पावत। जनपद चम्पावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के स्वयंसेवकों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब राज्य में कार्यरत सभी स्वयंसेवकों को साल में 12 दिनों का सवेतन अवकाश (Paid Rest) प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्वयंसेवकों की सेवाओं और कार्यप्रणाली को देखते हुए शासन स्तर पर लिया गया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत वे स्वयंसेवक जो कम से कम 365 दिन की नियमित ड्यूटी पूरी कर चुके हैं और वर्तमान में कार्यरत हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। प्रत्येक 30 दिनों की ड्यूटी पर एक दिन का आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) अनुमन्य होगा। यह अवकाश मानदेय सहित देय होगा। जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, ताकि सभी पात्र स्वयंसेवकों को इस योजना का लाभ बिना किसी देरी के प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि शासन का यह निर्णय स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करेगा तथा उनकी कार्यक्षमता और मनोबल को और अधिक सशक्त बनाएगा।