चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : छतार में एसबीआई शाखा के लिए अब सड़क पर उतरेगी पुनेठी विकास समिति

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय चम्पावत के लिए स्वीकृत हुई एसबीआई की नई शाखा को छतार में खोले जाने की मांग को लेकर अब पुनेठी विकास समिति सड़क पर उतरेगी। समिति ने ऐलान किया है कि यदि 21 फरवरी तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो समिति पुनेठी व छतार के लोगों को साथ लेकर आंदोलन करेगी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाएगी।

Ad Ad

पुनेठी विकास समिति के अध्यक्ष शंकर गिरी गोस्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि छतार वासियों द्वारा समय समय पर बैंकिंग सुविधा की मांग की जाती रही है। छतार क्षेत्र भारतीय स्टेट बैंक की मुख्या शाखा से दो किमी से अधिक की दूरी पर स्थित है। छतार बहुत बड़ा जनसंख्या घनत्व वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में अधिकांशतः सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पूर्व सैनिक, सैन्य अधिकारियों एवं सैनिकों के परिवार तथा वरिष्ठ एवं वरिष्ठतम नागरिक निवास करते हैं। इस क्षेत्र में बुलेट मोटर साइकिल, टीवीएस, महिंद्रा एंड महेंद्रा, हौंडा और मारुति सुजुकी के शोरूम हैं। चम्पावत के दोनों पेट्रोल पंप भी इसी क्षेत्र में पड़ते हैं। कई छोटे-बड़े व्यवसायी यहां हैं। इसी क्षेत्र में मिनी औधोगिक आस्थान, कलक्ट्रेट, जिला न्यायालय, उरेडा कार्यालय, लघु सिंचाई कार्यालय, रेशम विभाग, खादी एवम ग्रामोद्योग बोर्ड, मत्स्य भिभाग, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी, नर्सिंग कॉलेज, औधोगिक प्रक्षिक्षण संस्थान, इन्टर कॉलेज, ADAMAS बीपीबो तथा जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास (पूल्ड हाउस) स्थित हैं। साथ ही निर्माणाधीन साइंस सेंटर, एडवेंचर पार्क तथा डिप्टेश्वर झील भी हैं। इसके बाबजूद भी अभी तक इस क्षेत्र में किसी प्रकार की बैंकिंग सुविधा नहीं है।

भारतीय स्टेट बैंक की प्रस्तावित नई शाखा “न्यू चम्पावत” जिसका सर्वे राजस्व ग्राम पुनेठी (छतार) क्षेत्र का किया गया था और उसके आधार पर नई शाखा की व्यवहार्यता (Feasibility) भी तय की गयी थी। परन्तु उसके बाद भी नई शाखा SBI की मुख्य शाखा के समीप तथा छतार से 2 कि.मी. से भी अधिक दूरी पर खोली जा रही है, जो कि बैंक के व्यावसायिक हित एवं जनहित दोंनो के लिए उपयुक्त नहीं है।
छतार विकास समिति के द्वारा जिलाधिकारी से इस बाबत वार्ता भी की गयी थी। जिसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा सहायक महाप्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक पिथौरागढ़ से दूरभाष पर क्षेत्रवासियों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया था। परन्तु उसके बाद भी छतार क्षेत्रवासियों को खुलने वाली SBI बैंक की नई शाखा से बंचित किया जा रहा है। समिति ने बैंक के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की। बावजूद इसके छतार में बैंक शाखाा नहीं खोली जा रही है। अब छतार के लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है। ये ही वजह है कि लोगों ने आंदोलन करने और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।

Ad