जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि मेला # सुबह पांच से शाम आठ बजे तक भैरव मंदिर तक जा सकेंगे निजी वाहन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मेला प्रशासन व मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की निजी कारों व छोटे वाहनों को भैरव मंदिर तक ले जाने की अनुमति दे दी है। सुबह पांच से शाम आठ बजे तक अब श्रद्धालु अपने वाहनों को भैरव मंदिर तक ले जा सकेंगे। मालूम हो कि पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं के निजी कार और अन्य छोटे वाहनों को रविवार और सोमवार को ठुलीगाड़ से आगे नहीं जाने दिया। इससे श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा करने के लिए विवश होना पड़ा। मामला जब मीडिया की सुर्खियां बना तो प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन उसने श्रद्धालुओं के निजी वाहनों को आगे जाने की इजाजत दे दी। वाहनों का मंगलवार से संचालन भी शुरू हो गया है।
दो दिनों से निजी कार और अन्य छोटे वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को ठुलीगाड़ पर रोक दिया गया जबकि इन वाहनों से भैरव मंदिर पर पार्क करने का शुल्क भी वसूल लिया गया। पुलिस ने वाहनों को ठुलीगाड़ के पास टनकपुर-जौलजीबी रोड पर खड़ा करवा दिया। नतीजा यह हुआ कि ठुलीगाड़ से सात किमी दूर भैरव मंदिर तक इन श्रद्धालुओं को या तो पैदल जाना पड़ा या किराये की टैक्सी से जाना पड़ा। परेशानहाल श्रद्धालुओं ने इसे लेकर आपत्ति भी जताई। मंगलवार को हुई मेला प्रशासन, पुलिस और मंदिर समिति की बैठक के बाद अब यह तय हुआ कि श्रद्धालुओं की निजी कार को भैरव मंदिर तक भेजा जाएगा। भैरव मंदिर क्षेत्र में करीब 300 कारों की पार्किंग की क्षमता होने से एक साथ 300 कारों को ही भेजा जाएगा। मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की कार सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक जा सकेंगी। मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि इस निर्णय से श्रद्धालुओं की परेशानी कम होगी। व्यापार भी बढ़ेगा। बैठक में सीओ अविनाश वर्मा, ठुलीगाड़ के एसओ देवेंद्र मनराल, भैरव मंदिर के एसओ हरीश प्रसाद, समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, पंडित मोहन पांडेय, सुभाष पांडेय, प्रकाश पांडेय, प्रेम तिवारी आदि थे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड