जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला : इस बार 26 मार्च से शुरू होकर 82 दिन चलेगा, बैठक में लिया गया मेले को और भी भव्य रूप देने का निर्णय

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 2024 की पूर्व तैयारी बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेले को गत वर्षो की अपेक्षा और अधिक भव्य रूप से मनाया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा मेले को भव्य रूप देने के लिए जिला पंचायत पूर्व की भांति इस बार भी पूरा सहयोग करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले को भव्य रूप देने हेतु अभी से सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस हेतु जो भी कार्यवाही की जानी है उसे शीघ्र कराए जाने के लिए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा उप जिलाधिकारी टनकपुर तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में प्रथम प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा के अतिरिक्त उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना तथा मेला क्षेत्र में बेहतर व्यवस्थाएं करना है। इस हेतु यह सभी सामूहिक रूप से सभी के सहयोग से किया जाए, ताकि आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु यहां से एक बेहतर संदेश लेकर जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को मां पूर्णागिरि के दर्शन आसानी से हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि ककराली गेट से पूर्णागिरि धाम तक मार्ग सूव्यवस्थित हो, मार्ग में लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, स्नानागार, आवास, स्वास्थ्य, संचार आदि की पूर्ण व्यवस्था हो इस हेतु अभी से तैयारी कर ली जाए। मेला परिक्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हेतु पुलिस के अतिरिक्त होमगार्ड, पीआरडी स्वयं सेवक तैनात कर लिये जाए। इस हेतु बाहरी जनपदों से भी होमगार्ड तथा पीआरडी स्वयंसेवक की ड्यूटी लगाई जाने हेतु अभी से मांग करने हेतु पत्राचार करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

बैठक में मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मेला अवधि का निर्धारण करते हुए मेला 26 मार्च से प्रारंभ होकर 15 जून 2024 तक कुल 82 दिनों तक चलेगा। मेले को संपन्न कराए जाने हेतु एसडीएम टनकपुर को मेला मजिस्ट्रेट तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं आदि के ठहरने हेतु क्षेत्र के सभी विश्राम गृहों को आरक्षित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ब्रह्मदेव घाट (बूमघाट) क्षेत्र में अस्थाई टेंट लगाए जाएंगे। इस हेतु जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वह मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही टेंट लगाना सुनिश्चित करें।

संचार व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग तथा वन विभाग को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में संचार व्यवस्था की बेहतरी हेतु उन्हें अतिरिक्त संचार सेट, वायरलेस सेट, सेटेलाइट फोन की आवश्यकता है तो वह शीघ्र ही प्रस्ताव उन्हें उपलब्ध करा दें, ताकि धनराशि उपलब्ध की जा सकें। साथ ही जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वह बीएसएनल तथा निजी संचार कंपनियों के साथ भी वार्ता कर क्षेत्र में मोबाइल संचार सुविधा को बेहतर कराए जाने हेतु मोबाइल टावरों को स्थापित कराया जाए। बैठक में अवगत कराया की संपूर्ण मेला परिक्षेत्र में विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। विगत वर्षों की भांति इस संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने कहा कि इस बार सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए।

यातायात व्यवस्था के संबंध में टैक्सी/बसों के शीघ्र किराया निर्धारण के साथ ही प्रत्येक वाहन में किराया दर चस्पा करने तथा प्रत्येक वाहन में क्यूआर कोड लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा परिवहन व पुलिस विभाग को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिवहन निगम से आए महाप्रबंधक को मेला अवधि में अधिक से अधिक बसों के संचालन के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन राजस्व, परिवहन तथा पुलिस विभाग वाहनों का निरीक्षण करेंगे ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एआरटीओ यह सुनिश्चित कर ले की मेला क्षेत्र में संचालित प्रत्येक वाहन का पूर्व से ही फिटनेस हो। जिलाधिकारी ने कहा कि यह विशेष ध्यान रखा जाए कि यात्रियों की जान सुरक्षित रहे।इस हेतु सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाई जाए। बैठक में विभिन्न स्थानों में अस्थाई पार्किंग के संबंध में भी चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व एएमई जिला पंचायत को सभी पार्किंग स्थलों की टेंडरिंग की कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने ककराली गेट से मां पूर्णागिरि धाम तक सड़क एवं पैदल मार्ग में हॉटमिक्स तथा मरम्मत कार्य के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी लोनिवि से ली। इस संबंध में एई पीडब्ल्यूडी ने अवगत कराया कि ककराली गेट से भैरव मंदिर तक सड़क में हॉट मिक्स कार्य तथा भैरव मंदिर से पूर्णागिरि धाम तक पैदल मार्ग मरम्मत के टेंडर की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। शीघ्र ही बॉन्ड की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी और कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर परिक्षेत्र में क्षतिग्रस्त जालियों, रेलिंग की भी मरम्मत समय पर कर ली जाए। परिक्रमा मार्ग पर जो भी अतिरिक्त कार्य किए जाने हैं, वह भी शीघ्र कर लिए जाएं। मेला अवधि में क्षेत्र में मेडिकल व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों के साथ ही एंबुलेंस की तैनाती के निर्देश एसीएमओ को दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी ने एनएचसी से आए अधिकारियों से भी मेला अवधि में उनकी ओर से भी मेडिकल कैंप लगाने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सकों का 15-15 दिन का रोस्टर निर्धारित किया जाए। बैठक में मेले के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि मेले के दौरान क्षेत्र में तीन अस्थाई पुलिस थाना व एक चौकी स्थापित की जाएगी। मेला परिक्षेत्र पर प्रकाश व्यवस्था के संबंध में पीओ उरेडा ने अवगत कराया कि क्षेत्र में 50 सोलर हाई मास्ट लाईट भी विभिन्न स्थानों में लगाई जा रही है। मेला अवधि के दौरान ब्रह्मदेव घाट (बूम घाट) पर शारदा आरती हेतु वन विभाग को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत श्रद्धालु हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मेला परिक्षेत्र में पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ ही नियमित सफाई व्यवस्था हेतु शीघ्र टेंडर की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वजल विभाग को शौचालय निर्माण के अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। पेयजल की व्यवस्था हेतु जल संस्थान को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मेले को सुव्यवस्थित व शांतिपूर्व संपन्न कराए जाने हेतु सभी से सहयोग की अपील करते हुए विभागों को सभी तैयारियां यथा समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, अध्यक्ष मां पूर्णागिरि कमेटी किशन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडे सहित विभिन्न अधिकारी, मंदिर समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी द्वारा किया गया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड