टनकपुर

पूर्णागिरि मेला: परिवहन निगम नवरात्र पर बढ़ाएगा बसों की संख्या

ख़बर शेयर करें -

पूर्णागिरि मेले में नवरात्र के दौरान रोडवेज प्रबंधन टनकपुर से ठुलीगाड़ तक बस सेवाओं को बढ़ाएगा। उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक पवन मेहरा ने कहा कि निगम ने सोमवार से पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठुलीगाड़ तक दो (एक सुबह और एक शाम) बस सेवाएं शुरू की हैं।

22 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्र में बस सेवाओं को बढ़ाकर चार किया जाएगा। 12 किलोमीटर दूरी का निगम 25 रुपये किराया लेगा। जीएम मेहरा ने कहा है कि मेले के लिए टनकपुर तक आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बसों की संख्या बढ़ाई गई है। बरेली के लिए आठ बसों को बढ़ाकर 24 किया गया है। मुरादाबाद में भी बसों को बढ़ाया गया है। टनकपुर के अलावा लोहाघाट और पिथौरागढ़ डिपो को भी पूर्णागिरि मेले के मद्देनजर बस सेवाओं का संचालन करने की हिदायत दी गई है। मेहरा ने बताया कि मेले के मद्देनजर कर्मियों के अवकाश निरस्त किए गए हैं।

Ad