टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेले का आज होगा समापन, 30 लाख लोगों ने किए दर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। 26 मार्च से शुरू हुए मां पूर्णागिरि धाम के मेले का आज 15 जून को समापन होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय शनिवार शाम पांच बजे बाद ठूलीगाड़ में मेले का समापन करेंगी। वर्ष 2010 के बाद पहली बार जिला पंचायत को फिर से मेला आयोजन का जिम्मा मिला है। मेले की आयोजक संस्था जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और मेला अधिकारी भगवत पाटनी का कहना है कि समापन के साथ ही सरकारी मेले की व्यवस्थाओं के लिए अस्थाई रूप से जुटाई गई सुविधाओं को हटाना शुरू कर दिया जाएगा। 26 मार्च से शुरू हो 82 दिनों तक चलने वाले मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले में करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन किए।