टनकपुर

पूर्णागिरी मेला: दो श्रद्धालु हुए घायल, एक को मिर्गी का दौरा पड़ा, दूसरी एक्सीडेंट में हुई घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। माता पूर्णागिरी के दर्शनों को जा रहा एक अधेड़ व्यक्ति मिर्गी का दौरा पड़ने की वजह से घायल हो गया। वहीं एक दर्शनार्थी युवती को बाइक सवार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया।


अपने साथियों के साथ माता पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहे जुगल किशोर 42 निवासी झाराखेमपुर तहसील मोहमदी जिला खीरी को काली मंदिर के पास अचानक चलते चलते मीर्गी का दौरा आया और वह जमीन में जा गिरे। जिससे उनके सिर पर चोट आई और वे बेहोश हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय लाया गया। वहीं मां पूर्णागिरी के दर्शन कर वापस लौट रही 27 वर्षीय कुसुम निवासी लखीमपुर को रास्ते में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसके बाए पैर के अंगूठे में चोट आ गई। उसे उपचार के लिए निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉ. आफताब आलम ने दोनों का उपचार किया। कुसुम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं युगल किशोर को सिर में गंभीर चोट आने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।