टनकपुर

पूर्णागिरि तीर्थ यात्रियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नशा मुक्ति अभियान के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने पूर्णागिरि मंदिर पहुंच कर तीर्थ यात्रियों से बीड़ी,सिगरेट गुटका, शराब,चरस से दूर रहने की अपील की। पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर गणेश धर्मशाला नंबर-41 में मंदिर के पुजारी नंदा बल्लभ तिवारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में संयोजक त्रिलोचन जोशी ने तीर्थ यात्रियों को बताया की नशीली पदार्थों की लत में पड़कर युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। अल्पायु में ही युवा तन और मन रोगों का घर बनता जा रहा है। समाज को मादक पदार्थों से बचाने के लिए प्रत्येक जागरूक व्यक्ति को बढ़ चढ़ कर नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा बनना होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष नंदा बल्लभ तिवारी ने कहा की नए साल के अवसर पर युवाओं को मंदिर में आकर माता से नशीली पदार्थों से दूर रहने की मन्नत मागनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह मंदिर में आने वाले हर भक्त को कम से कम एक दुर्व्यसन त्यागने का आह्वान करते हैं। इस अवसर पर भुवन चंद्र, मंजू देवी, तनु, पीयूष सोराड़ी, अंशु, गौरव सिंह, रेखा जोशी आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सबको जागरूकता के प्रपत्र वितरित किए गए।