बाटनागाड़ में मलबा आने से दो घंटे बंद रहा पूर्णागिरि मार्ग
टनकपुर/चम्पावत। पहाड़ों पर हुई तेज बारिश की वजह से शनिवार सुबह बाटनगाड़ में पानी के साथ मलबा आने से पूर्णागिरि मार्ग करीब दो घंटे तक बंद रहा। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



लोनिवि के एई लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि सुबह करीब सात बजे बाटनागाड़ में पानी के साथ मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ। विभागीय टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर सुबह करीब नौ बजे यातायात को सुचारु कराया। इस बार मानसून की दस्तक के बाद से कई बार बाटनगाड़ में मलबा राह रोक चुका है। लोनिवि की ओर से 24 घंटे जेसीबी व पोकलेन मशीन के साथ टीम तैनात की गई है। इधर, चम्पावत में देर रात हुई बारिश के चलते धौन-दियूरी-बजौन सड़क पर मलबा आने से मार्ग करीब नौ घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। मार्ग बंद होने से लोगों के लिए मुख्यालय पहुंचना मुश्किल हो गया। आपदा विभाग के अनुसार सड़क पर सुबह 6:30 बजे भारी मात्रा में मलबा आ गया था। सूचना मिलने के बाद मलबे को हटाने का काम किया गया। शाम करीब चार बजे सड़क मार्ग को खोल दिया गया था।





