पूर्णागिरि : काली मंदिर क्षेत्र में 7 दिन तक चलेगी श्रीमद्भागवत कथा, कलश यात्रा के हुआ शुभारंभ
टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के काली मंदिर क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कुल पुरोहित पंडित कुलदीप कुलेठा और छवि पांडेय ने पूजन किया। शुभारंभ मौके पर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं पारंपरिक पोशाक में जल कलश लिए हुए थीं। कलश यात्रा में उषा देवी, लाजवंती देवी, गोविंदी देवी, कलावती पांडेय, पूजा पांडेय, विमला देवी, चंद्रकला देवी, खीमा पांडेय, मंजू देवी, पुष्पा देवी, शोभा पांडेय, मीरा देवी आदि शामिल थीं।
पूर्णागिरि धाम के पुजारी महेश पांडे द्वारा कराई जा रही 7 दिनी भागवत कथा के शुभारंभ मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय, विशन दत्तं भट्ट सहित तमाम लोग शामिल थे। व्यास कपिल देव जी महाराज 7 दिनी कथा में अमृत वर्षा करेंगे।