टनकपुरनवीनतम

भारी बारिश व मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पूर्णागिरि यात्रा 24 घंटों के लिए स्थगित

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। लगातार हो रही बारिश व आने वाले एक दो दिन और भारी बारिश होने के अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन ने मां पूर्णागिरि की यात्रा पर अगले 24 घंटों के लिए रोक लगा दी है। मां के दरबार में शरद पूर्णिमा पर दर्शनों को तमाम श्रद्धालु पहुंच रहे थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया ने मां पूर्णागिरि की यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने थाना बनबसा पुलिस व चौकी बूम पुलिस को मां पूर्णागिरि धाम में प्रवेश के लिए पहुंच रहे यात्रियों को रोके जाने पर निर्देश दिए हैं। एसडीएम कफल्टिया ने बताया कि मौसम के अलर्ट एवं पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा अधिक होने के कारण टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में अधिक मलवा तथा नदी नाले उफान पर होने के कारण आवागमन बंद कर दिया गया है। इसी के साथ साथ मां पूर्णागिरिधाम में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को जनपद की तराई प्रवेश द्वार जगबुडा पुल से वापस गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। टनकपुर क्षेत्र में फंसे यात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई। वर्षा बंद होने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाएगी।

Ad
Ad