टनकपुर : दशहरा महोत्सव के तहत हुआ मिनी मैराथन का आयोजन, पुष्कर और सोनी ने मारी बाज़ी
285 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग, विजेताओं को प्रदान किए गए नकद पुरस्कार
टनकपुर/चम्पावत। नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित दशहरा महोत्सव के तहत सोमवार को मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सुबह एनएचपीसी के प्रतिनिधि अरविंद चेलकर ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में कुल 285 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बालक वर्ग में पुष्कर चन्द ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सागर सिंह धौनी द्वितीय और ललित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में सोनी ने पहला, ऊषा थ्वाल ने दूसरा और रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कमेटी की ओर से विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया गया। प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 5100, द्वितीय को 2100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1100 की धनराशि प्रदान की गई। साथ ही दोनों वर्गों में 17-17 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से दूर रखना है। कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी कि दशहरा महोत्सव के क्रम में 9 सितंबर को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे और मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
प्रतियोगिता के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट, नितिन गुप्ता, अंकुर टंडन, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, लक्ष्मण सिंह पाटनी, टनकपुर स्टेडियम के प्रभारी मुकेश शर्मा, सूरज पाण्डेय, आशा भट्ट, पवनेश पाटनी, मनोज मिश्रा, जीबी पंत फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन पंत, पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी सहित कमेटी के अन्य सदस्य और स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के लोग मौजूद रहे।
