उत्तराखण्डजनपद चम्पावत

प्रदेश में बाहर से आने वाले अनिवार्य रूप से किए जाएंगे क्वारंटीन, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार देर सायं सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के साथ ही हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद किया जाए। राज्य की सीमाओं पर पूरी गम्भीरता से चैकिंग की जाए। उन्होंने उत्तराखण्ड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व में बने पोर्टल को पुनः एक्टिवेट करने के साथ ही उन्हें अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन करने तथा टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जनपद चम्पावत की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जनपद में 300 एक्टिव केस है, और हमारे पास अभी प्रयाप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं। पिछले कुछ दिनों से केस अचानक से बढ़े है। और 3 लोगो की मौत भी हुई है। उनका कारण हैं कि पहले आरटीपीसीआर में नेगेटिव आये और उसके बाद अचानक से तबियत खराब हो गयी। उन्होंने बताया कि कुंभ से लौटकर जो भी कर्मी आएंगे उनसे केस बढ़ने की सम्भावना बनी हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि हम जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बॉर्डर पर ही सेम्पलिंग कर रहे है। बिना मास्क वाले लोंगो के चालान काटे जा रहे है। साथ ही लोगों को कोविड-19 सम्बंधित नियमो का पालन करने व वेक्सिनेशन के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वेर सिंह, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी खण्डूरी, जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पंत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड