जनपद चम्पावत

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ दौड़ का आयोजन, जानें कौन बना विजेता

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में युवा अधिकारी आशीष पाल के दिशानिर्देश में नेहरू युवा केंद्र चम्पावत की ओर से जिला मुख्यालय में ओपन बालिका वर्ग की 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में 45 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें साक्षी गोस्वामी ने प्रथम, दिशा गोस्वामी ने द्वितीय व संगीता जोशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र चम्पावत द्वारा पुरुस्कृत किया गया। दौड़ का शुभारंभ एवं पुरुस्कार वितरण राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक सुनील दत्त जोशी, अंकित कुमार, अमरनाथ, संजना महर आदि मौजूद रहे।

Ad