चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : शारदा बैराज में मिला राहुल का शव

Ad
ख़बर शेयर करें -

कार्तिक पूर्णिमा के दिन बूम के घाट से शारदा नदी में डूबा था युवक

टनकपुर/चम्पावत। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान के दौरान शारदा नदी में डूबे पीलीभीत के युवक का शव शनिवार को चौथे दिन शारदा बैराज में बरामद हुआ। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पीलीभीत जिले के भूड़ा विक्रमपुर थाना बरखेड़ा निवासी राहुल (23) पुत्र हरिशंकर अपने भाई सत्यम गौतम और कुछ साथियों के साथ 5 नवंबर को बूम काकड़ घाट पहुंचा था। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दौरान वह तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद बूम चौकी पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमों ने लगातार सर्च अभियान चलाया। शनिवार सुबह शारदा बैराज के पास शव दिखाई देने पर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया। जिसकी शिनाख्त राहुल पुत्र हरीशंकर के के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को उप जिला अस्पताल टनकपुर भेजा गया। युवक की डूबने से मृत्यु होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।