रेलवे का तोहफा # टनकपुर स्टेशन से रवाना हुई इलेक्ट्रिक ट्रेन
टनकपुर। रेल मंत्रालय ने सीमांत के लोगों को इलेक्ट्रिक ट्रेन का तोहफा दिया है। सोमवार से श्री पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई। टनकपुर-बरेली-कासगंज अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन भी आज मंगलवार से इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी।
मालूम हो कि गत वर्ष कोरोना के कारण लॉकडाउन काल में ही रेलवे ने सीमांत के लोगों को एक्सप्रेस रेल सेवा के साथ ही तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक रेल सेवा का तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी थी। लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद तीन माह पूर्व 13 मार्च को पूर्वोत्तर परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने लाइन का निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से रेल सेवा पर फिर ब्रेक लग गया था। स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल ने बताया कि सोमवार से जनशताब्दी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़नी शुरू हो गई है। मंगलवार से टनकपुर-बरेली कासगंज पैसेंजर ट्रेन भी इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी।
फिलहाल ट्रेन की रफ्तार में नहीं बढ़ेगी
टनकपुर से तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू हो गई है, फिलहाल ट्रेन की रफ्तार पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल के मुताबिक ट्रेन की रफ्तार बढ़ने पर समय सारणी में भी बदलाव आएगा। जिस कारण ट्रेन की रफ्तार को यथावत रखा गया है।
ट्रेनों के आने और जाने का समय
टनकपुर से दिल्ली के लिए जाने वाली श्री पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस हर दिन सुबह 11:25 पर टनकपुर से रवाना होती है और रात 9:30 बजे दिल्ली पहुंचती है। दिल्ली से यह ट्रेन हर दिन सुबह 6 बजे रवाना होकर शाम 4:10 बजे टनकपुर पहुंचती है। शुरू की गई अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन 05341 कासगंज से सुबह 9 बजे टनकपुर पहुंचती है और दोपहर 12:50 बजे टनकपुर से बाया पीलीभीत-बरेली-कासगंज तक जाती है।